बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना भवन के नजदीक बांकी नदी तट पर निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। जिसमें सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सभी पदाधिकारी व्यस्त नजर आ रहे हैं। वहीं निर्माणाधीन सूर्य मंदिर परिसर में सूबे के विधायक भानू प्रताप शाही के सौजन्य से जल मीनार लगवाया गया है। जिसके लिए सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने विधायक को धन्यवाद दिया।
वहीं सूर्य मंदिर निर्माण हेतू समिति के सदस्य पृथ्वी पाल ने 80,000 रुपए की लागत से मेन गेट लगवाने की घोषणा किया है।
आपको बताते चलें की सूर्य मंदिर निर्माण केलिए अभी तक विभिन्न क्षेत्र से लोगों ने चंदा राशि दिया है। जिससे सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
मौके पर सूर्य मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष शिक्षक अशोक कुमार मेहता, सचिव महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह विधायक प्रतिनिधि अशोक पासवान, दशरथ चंद्रवंशी, वंशी पासवान, गणेश पाल, गोपाल पाल, अशर्फी मेहता, अनिल पासवान, सीताराम प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
