Read Time:1 Minute, 19 Second
बिशुनपुरा / सुनील कुमार
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के पहले छत पर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र बैंक लूट का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मदन प्रसाद गुप्ता प्रत्येक दिन की भांति बीते गुरुवार की शाम 8 बजे बैंक बंद कर घर चले गए थे। जब वह दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह बैंक खोलने आए तो देखा कि मेन ग्रिल(गेट) में लगा ताला क्षतिग्रस्त अवस्था में था। वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा का तार भी निकाला हुआ था। जिसे देख बैंक संचालक मदन प्रसाद गुप्ता सकते में आ गए। वहीं इसकी सूचना त्वरित बिशुनपुरा थाना को दिया गया। जहां मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राहुल सिंह ने मामले की जानकारी ली और छानबीन में जुट गए।
194 total views, 1 views today