पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का परिवर्तन सह जनसम्पर्क यात्रा गढ़वा प्रखंड में जारी हैँ | आज अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री गिरिनाथ ने कहा की यह क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है हम हर बार आपसे मिलते है और आपकी समस्याओ को सुनते आये है, अभी चुनाव के लिए नहीं बल्कि आपका हाल चाल जानने आये है, आगे सरकार पर हमला करते हुए कहा की यहां की सरकार जमीन का लफड़ा सुलझाने का वादा करके खुद जमीन घोटाला में जेल चले गए | एलपीसी की का तो यह हाल हो गया है की जितना का जमीन नहीं है उससे ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है, राज्य विष्म परिस्थिति में फसी हुई है ना बेरोजगारी भत्ता मिला ना ही लोगों को रोजगार मिला एक ट्रेक्टर बालू के लोग तरस रहे है| आगे मंत्री जी ने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति देने की बात कही और कहा की सिर्फ वोट के लिए नहीं बल्कि आपकी समस्याओ को हल करने के लिए हम यहां आते है| अगर आप सबका आशीर्वाद रहा तो यहाँ के हाई स्कूलों को इंटर कॉलेज बनवा कर दिखायेंगे ताकि यहाँ की लड़कियों को गढ़वा नहीं जाना पड़े |मैं वादा करता हूँ आगे शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए जो मेरे बस में हो में पूरा करने का पर्यत्न करूँगा | अंत में पूर्व मंत्री ने कहा शिक्षा से ही द्वार खुलता है और गरीबी भी उसी से समाप्त होगी| हम सबको यह संकल्प लेना है की हम अपने समाज को शिक्षित करें और गरीबों को मिटाए आज का परिवर्तन यात्रा मार्थिया पंचायत के दुबे मरठिया तिवारी मरठिया में किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पारस यादव,समीर तिवारी,अशोक सिंह मुन्ना सिंह, बल्लू तिवारी,संदीप कुमार,विनायक दुबे,अमरेश दुबे, जयप्रकाश दुबे,रामलायक राम, गिरवर राम,सुदेश्वर चौहान, नाखुरम,उमेश चौधरी सहित कई ग्रमीण जनता उपस्तिथ रहे