सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
पलामू: पांडू कल्याण+2 उच्च विद्यालय के खेल स्टेडियम में हो रहे कृष्णा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रेहला बनाम बिश्रामपुर के बीच खेला गया जिसमें विश्रामपुर की टीम ने 00-04 की बढ़त बनाकर विजयी हासिल किया। कृष्णा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से विजेता टीम को बतौर विशिष्ट अतिथि श्री अमृत शुक्ला कांग्रेस नेता प्रदेश प्रतिनिधि झारखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा 21000 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया, तो वहीं उपविजेता रेहला की टीम को अरविंद कल्याणी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निशांत सिंह सोलंकी के द्वारा ₹11000 पुरस्कार नगद दिया गया। एवं कृष्णा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि पूरे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रेहला टीम के खिलाड़ी विकास कुमार उर्फ बिस्कुट जी को मैन ऑफ द सीरीज का ट्रॉफी पांडू थाना प्रभारी धूमा किस्कू के द्वारा देकर सम्मानित किया गया तो वही मैन ऑफ द मैच बिश्रामपुर टीम के खिलाड़ी तिवारी जी को देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में अभियान एसपी पलामू श्री विजेन्द्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि श्री अलखनाथ पांडे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, श्री निशांत सिंह सोलंकी निदेशक अरविंद कल्याणी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, श्री अमृत शुक्ला नेता कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रतिनिधि, श्री धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह अधिवक्ता सह राजद नेता, श्री अरुण कुमार शर्मा झारखंड प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह कृष्णा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंह सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह कोषा अध्यक्ष वीरेंद्र केसरी उपसचिव राधेश्याम विश्वकर्मा रियाज अंसारी डॉक्टर मुस्लिम अंसारी पांडू पंचायत पूर्व मुखिया पति उपेंद्र सिंह मुसिखाप पंचायत मुखिया अरविंद सिंह अवधेश सिंह मुन्ना सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
418 total views, 1 views today