Read Time:1 Minute, 18 Second
भवनाथपुर से सांवददाता जितेंद्र कुमार का रिर्पोट
गढवा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन जगहों पर भवनाथपुर पुलिस ने छापेमारी कर जावा महुआ को नष्ट किया गया जिसमें ढेकूलिया, मकरी,चपरी,सरैया एवं चेपली में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी किया गया जिसमें करीब 1 क्विंटल जावा महुआ विनष्ट किया गया।
अन्य जगहों में भी छापामारी अभियान जारी है ।थाना प्रभारी सतीस कुमार महतो ने बताया कि होली पर्व शांति पूर्ण मनाने को लेकर क्षेत्र में अमन चैन के लिए उक्त छापेमारी की जा रही है और आगे भी जारी रहेगा ।अभी चोरी छिपे शराब बनाने वाले लोंगो को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। परन्तु बाध्य करने वालो के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी छापेमारी अभियान में थाना के एस आई सहदेव साह व पुलिस बल सामील थे।





