बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरी कला में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर शिक्षकों, ग्रामीणों व अभिभावकों की बैठक हुई। बैठक में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक अजित पाण्डेय व नवनीत तिवारी, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान तथा प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमण की मौजूदगी में सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष दीपक जायसवाल व उपाध्यक्ष सुषमा देवी को चुना गया।
प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक अजीत कुमार पांडेय व नवनीत तिवारी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को उनके कार्य व दायित्व से अवगत करते हुए बेहतर तरीके से विद्यालय संचालक करने को कहा
आपको बताते चले की विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव में कुल 12 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक जायसवाल को 10 मत प्राप्त हुए, तत्पश्चात युवा समाजसेवी मितेश सिंह उर्फ चिंटू सिंह तथा ग्यासुद्दीन सहित तमाम लोगों ने माला पहनकर स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा, विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि कोन से जो भी व्यवस्थाएं होगी उसे जल्द पूरा करूंगा। पहली प्राथमिकता बच्चों को स्किल डेवलपमेंट एवं नए बच्चे विद्यालय से कैसे जुड़े इस पर मेरा विशेष ध्यान होगा।
मौके पर हसमत अंसारी, विकास कुमार, प्रदीप रवि,जितेंद्र पाल, पंकज रवि, गुड्डू सिंह, पवन लाल, उपेंद्र चंद्रवंशी,रंजन सिंह सचिन चंद्रवंशी, अजय पाल, शिवकुमार यादव, प्रेम यादव, नन्कू यादव, रघुवीर यादव, राजेंद्र वियार, रामबली भुइयां सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today