Read Time:1 Minute, 0 Second
प्रतिनिधि/ विशुनपुरा
बिशुनपुरा पुलिस ने फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया की बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चितरी निवासी जगदीश रजवार के पुत्र कुन्दन रजवार उम्र 22 वर्ष दो माह से फरार चल रहा था l जिन्हें उतर प्रदेश के थाना बदौसा, जिला बान्दा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है l उन्होने बताया कि कुन्दन रजवार के उपर बिशुनपुरा थाना कांड संख्या 32/24 के धारा 376भा0द0वी एव 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत अभियुक्त पर बिशुनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज था l