Read Time:57 Second



मझिआंव–नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्यासी मारुत नंदन सोनी ने कार्यपालक पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार को आवेदन सौंपा , लिखित आवेदन के माध्यम से कहा की नगर पंचायत के सभी वार्डो में पवित्र शारदीय नवरात्र एवम दशहरा पर्व को देखते हुए पूजा पंडाल एवम मंदिर परिसर मे साफ सफाई कराई जाए, एवम जहां–जहां सड़क पर गड्ढा है वहा मोरम मिट्टी भरवाकर समतलीकरण कराया जाए , वही मारुत नंदन सोनी ने जगह जगह पर लाइट लगवाने एवम खराब पड़े लाइट को दुरुस्त कराने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से अपील किया।
87 total views, 1 views today