0 0 Share Read Time:2 Minute, 27 Second गढ़वा : बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के थलिया गाँव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 172वीं वाहिनी के जवानों ने एक महत्वपूर्ण नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया। नीरज कुमार, सहायक कमाण्डेण्ट-172 वाहिनी के नेतृत्व में और यू.आर. रामेश्वरम, उप-कमाण्डेण्ट के दिशा-निर्देशों तथा नृपेन्द्र कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट-172 वाहिनी के पर्यवेक्षण में यह विशेष अभियान चलाया गया था।अभियान की शुरुआत दिनांक 06/10/2024 को प्रातः 0630 बजे हुई थी, जिसमें ऑपरेशन दल को थलिया गाँव के इलाके में सर्च ऑपरेशन का कार्य सौंपा गया था। अभियान के दौरान, लगभग 10.22 बजे, जब जवान गाँव की जाँच कर रहे थे, तब सीटी/जीडी सुनील कुमार ने संदिग्ध स्थान पर संभावित आईईडी (IED) की जानकारी दी।सुरक्षाबलों ने उक्त स्थान की सावधानीपूर्वक तलाशी ली, जिसमें 1105 बजे एक घने पेड़ के बीचो-बीच दो ग्रेनेड और 06 नग डेटोनेटर बरामद किए गए। यह सूचना तुरंत कमाण्डेन्ट महोदय को दी गई।कमाण्डेन्ट के निर्देश पर ऑपरेशन टीम ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और सुरक्षा घेरे के तहत विस्फोटक सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से बरामद किया। बरामद ग्रेनेड और डेटोनेटर से सुरक्षाबलों और स्थानीय ग्रामीणों को गंभीर खतरा था, जिसका उद्देश्य भारी नुकसान पहुंचाना था।सीआरपीएफ की त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़े खतरे को टाला, बल्कि नक्सली साजिश को भी समय रहते विफल किया। सुरक्षाबल लगातार इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कड़ी मुहिम चला रहे हैं, और इस तरह की कामयाबी से उनका मनोबल और ऊँचा हो रहा है। 185 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation रंका प्रखण्ड के चौदह पंचायत में बुथ कमेटी गठन की सिलसिला जारी, सात अक्टूबर को कार्यकर्ता मिलन समारोह की तैयारी पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में गढ़वा प्रखंड का बूथ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न