पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में गढ़वा प्रखंड का बूथ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न | आज गढ़वा स्थित आवास पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी 20 पंचायत के बूथ अध्यक्षो को प्रशिक्षित किया गया| बूथ जीतो, चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत अपने बूथ को कैसे जितना हैँ उसके बारे में बाहर से आये ट्रेनर ने बखूबी से बताने का काम किया |अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री ने कहा की विधानसभा में भ्रष्टाचार चरम पर है | आज कोई भी काम करने के लिए कमीशन देना पड़ता हैँ | चाहे आवास हो, कुंवा हो या कोई और भी सरकारी योजना सभी में घूस देना पड़ रहा हैँ | जनता त्रस्त हैँ और विधायक मस्त हैँ |पूर्व के विधायक ने सह वर्तमान के विधायक ने पिछले 15 सालों में विधानसभा को खोखला बना दिया | पूर्व के विधायक ने अपने कार्यकाल में अलकतरा चुराने का काम किया और झूठा चेक स्लीप बाँटने का काम किया साथ ही साथ वर्तमान के विधायक तो उनसे भी एक कदम आगे निकले एक ही रोड़ को बार बार बनवाने का काम कर रहे और कमिशन लिया जा रहा | झूठा विकास का झूठा ढ़ीढोरा पीटते घूम रहे हैँ | अंत में पूर्व मंत्री ने कहा की आप सभी नौजवान साथियों को स्वागत हैँ | आपका ताकत ही हमारा ताकत हैँ |मैं पिछले 15 सालों से विधायक नहीं हूँ फिर भी आप सभी का इतना प्यार और स्नेह मैं जीवन भर नहीं भूल पाउँगा | पूर्व मंत्री ने बूथ जीतने का मूल मंत्र दिया |कार्यक्रम में सभी पंचायत के अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे |