बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमारकी रिपोर्ट
विदित हो की कुछ दिनो पूर्व अमहर पंचायत बीडीसी भरदूल चंद्रवंशी द्वारा न्यूज पेपर के माध्यम से अवैध तरीके से जलमिनार और नाली निर्माण के नाम पर पैसे निकासी का आरोप प्रखंड प्रमुख और प्रखंड के अधिकारी और कर्मी पर लगाए गए थे जिसे प्रमुख ने बेबुनियाद बताया है उनका कहना है की कुछ लोग मेरी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर इस तरह के आधारहीन आरोप लगा रहे है साथ ही जिन भी योजनाओं को लेकर मेरे ऊपर और प्रखंड कर्मी पर पैसा निकासी का आरोप लगाए गए है सारी योजनाएं धरातल पर है इसकी जांच की जा सकती है ।सरांग पंचायत में लगे जल मीनार का स्थान परिवर्तन करने के बारे में प्रमुख दीपा कुमारी से बात करने पर बताया गया की यह योजना रघु सिंह के घर के पास था जो व्यक्ति विशेष से जुड़ा था और वहां पर पहले से एक चापाकल था और उससे थोड़ी दूरी पर एक घनी आबादी है जिसे हरिजन टोला के नाम से जाना जाता है वहां पर पिछले भीषण गर्मी में लोग पानी को तरस रहे थे और करीब 500 मीटर दूर स्थित एक सरकारी स्कूल के पास चापाकल से पानी तस्ली और बाल्टी से ढोने पर विवश थे पानी की इस समस्या को लेकर कई बार पब्लिक पिटीशन ब्लॉक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिला था अतः जनसंख्या भर और लोगो की पेय जल की समस्याओं को देखते हुए जल मीनार का स्थान बदल दिया गया था उस योजना को भी हमलोग अगले वित्तीय वर्ष बैठक में लाकर कर लेंगे । दूसरा जल मीनार विशुनपुरा सूर्य मंदिर के पास था जहां विधायक मद से पूर्व में ही लगा दिया गया था इसलिए सरकारी राशि का दुरुपयोग न हो इसलिए उसे विशुनपुरा में ही स्थित दूसरे सूर्य मंदिर के पास लगाया गया है तीसरा आरोप एक नाला निर्माण को लेकर है जिस पर प्रमुख बोली की यह जो योजना है उसकी लंबाई करीब 400 मीटर है जबकि हमे 70 फीट ही निर्माण करना था इसलिए इसका निर्माण नाली निकास के तरफ से करवाया गया है । ताकि लोग घनी आबादी वाला क्षेत्र डूब से बच सके विदित हो की समुचित बारिश के पानी का निकास न होने के कारण इस वर्ष हुए भारी बारिश के दौरान कई घरों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी ।
357 total views, 1 views today