विशुनपुरा /प्रतिनिधि
नवयुवक संघ के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चेचरिया बनाम मझीआँव के बिच खेला गया.
फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक अनन्त प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, भोजपुरगढ़ के युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव और कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया.
फाइनल मैच में चेचरिया की टीम ने टॉस जितकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया.
बल्लेबाजी करने उतरी मझीआँव की टीम ने 14 ओवर में 155 रनो का लक्ष्य रखा.
जवाबी पारी खेलने उतरी चेचरीया की टीम ने दशवे ओवर में ही 54 रनो पर ढेर हो गई.
ईस तरह से मझीआँव की टीम ने 102 रनों से जित हासिल कर लि.
वहीं इसके पूर्व जय हनुमान संघ क्रिकेट क्लब पिपरीकला के द्वारा पिपरीकला के मैदान में भी जय श्री राम क्रिकेट टीम विंढमगंज बनाम बंशीधर नगर फाइटर क़े बिच फाइनल मैच खेला गया. पहले बैटिंग करने उतरी विंढमगंज की टीम ने 16 ओवर में जीत क़े लिए 156 रन का लक्ष्य रखा.
वही जवाबी पारी खेलने उतरी बंशीधर नगर की टीम ने ओवर रहते ही 156 बनाकर मैच को जित लिया.
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अनन्त प्रताप देव और भोजपुर गढ़ के युवा समाजसेवी दीपक प्रताप ने संयुक्त रूप से झामुमो के संस्थापक दिशोंम गुरु शिबू सोरेन का 81 जन्मदिन पर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस बिच विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा की आज शिबू सोरेन जि का जन्मदिन है, जिन्होंने झारखण्ड राज्य को अलग कराने मे अहम भूमिका निभाई थी.
आज हमलोग उनका जन्मदिन मनाकर उन्हें याद करा रहे है.
वही उन्होंने कहा की झारखण्ड क़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो कहते है, वह पुरा करते है. विरोधी मईया सम्मान योजना को लेकर तरह-तरह का गलत बयान बाजी कर रहे थे, लेकिन सरकार ने 2500 रू देकर मईया सम्मान योजना का लाभ हर बहनों को देकर मान सम्मान क़े साथ सशक्त बनाने का काम किया है.
वही उन्होंने कहा की खेल से शारीरिक विकास क़े साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जो छिपी हुई प्रतिभा है वह भी निकल कर सामने आता है.
आगे कहा की यहाँ बेहतरीन खेल का मैदान नहीं है. आप लोग ज़मीन चयनित कर दे, मैं अगले विधानसभा सत्र में विसुनपुरा मे एक स्टेडियम क़े लिए जरूर आवाज़ उठाऊंगा.
कार्यक्रम को झामुमो नेता ताहिर अंसारी और दीपक प्रताप देव ने सम्बोधित किया.
मौके पर मुकतेश्वर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय गुप्ता, मानिक सिंह, भर्दुल चंद्रवंशी, शिव कुमार ठाकुर, हेमेंद्र चंद्रवंशी, भंटू सिंह,
नवयुवक संघ क़े मानिक गुप्ता, विजय चौरसिया, मिट्ठू चौरसिया, विकास कुमार, अमन भंडारी,
वहीं जय हनुमान क्रिकेट क्लब क़े सचिन कुमार, पप्पू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थिति थे.
52 total views, 52 views today