चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
केतार। प्रखंड के परती कुशवानी पंचायत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक्टिव युवा क्लब क़े द्वारा आयोजित खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेता सह जिला परिषद सदस्य खरौंधी धर्मराज पासवान ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो नेता धर्मराज पासवान ने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आयोजन से बच्चों के अंदर प्रतिभा का निखार होता है। जिसके फलस्वरूप उनकी प्रतिभा निखर कर बाहर आती है। उसकी प्रतिभा अनुसार उसका मार्गदर्शन किया जाए ताकि भविष्य में वह शिखर की ऊंचाइयों तक पहुंच सके।साथ ही उन्होंने कहा की खेलकूद से कौशल दिखाने का अवसर मिलता है जो व्यक्तियों के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाता है। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष खरौंधी अभिजित किशोर, झामुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य विनोद यादव, हिफाजत अंसारी, खरौंधी उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
257 total views, 5 views today