रात के अंधेरे में मिलने आए प्रेमी जोड़ों को ग्रामीणों ने करा दी शादी। 18 साल के लड़के से 21 साल की लड़की की मांग में भरवा दी सिन्दूर।
खबर झारखंड के गोड्डा जिले से आई है जहां ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को जंगल में मिलते देख लिया है जिसके बाद उन दोनों की शादी करा दी। गोड्डा के रामगढ़ रोड स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के नजदीक रविवार रात जंगल में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़ कर लिया।
गांव के लोग ही पुरोहित बन कर काली मंदिर में दोनो की शादी कर दी. ग्रामीणों ने खुद के पैसे से ही वरमाला और सिंदूर भी लाए। और युवक के हाथो लड़की की मांग भरवा दी। पूछताछ में युवक ने बताया कि वो गोड्डा में रह 12वी में पढ़ता हैं और उसकी उम्र महज 18 वर्ष है। वहीं युवती ने बताया कि वह ANM नर्सिंग कर रही है और उसकी उम्र 21 वर्ष है। प्रेमी जोड़े के अनुसार दोनों के बीच चार महीने प्रेम शुरू हुआ था.
मामले की जानकारी नगर थाने को मिल गई और मौके पर पहुंच पुलिस ने प्रेमी जोड़े को नगर थाना ले गयी। हालांकि इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी मुकेश पांडेय ने कहा है कि किसी भी घूमने वालो का ऐसे शादी करा देना कहीं से कानून संगत नही हैं. पुलिस मामले की जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Read Time:1 Minute, 56 Second