रिपोर्ट – चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट (न्यूज कोर्डिनेटर हेड)


गढ़वा। रविवार को झारखंड कुरमी महासभा जिला इकाई गढ़वा का जिला कार्यसमिति का बैठक परमेश्वरी मेडिकल सेंटर गढ़वा में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ ज्वाला प्रसाद ने किया जबकि संचालन जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए गोरखनाथ चौधरी ने कहा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में यह बैठक आयोजित किया गया है जो जिले के सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर समाज को जोड़कर समाज को मजबूत बनाया जाएगा जिसके लिए सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया क्रमशः खरौंधी में शिवकुमार चौधरी, केतार मदन पटेल ,धुरकी विनोद कुमार चौधरी, श्री बंशीधर नगर राजेश्वर चौधरी , रमूना शंकर चौधरी, बिशनपुर विजय पटेल ,गढ़वा दिलीप चौधरी ,सगमा वीरेंद्र चौधरी ,कांडी पिंटू पटेल ,भवनाथपुर विशाल पटेल को सदस्य प्रभारी बनाया गया है। साथ ही श्री चौधरी ने बताया की झारखंड प्रदेश में कुर्मी समाज का आबादी होने के बावजूद भी राजनीतिक रूप से सभी पार्टियों ने छलने का काम किया है आप जानते हैं कि कुरमी समाज की आबादी लगभग 25 % होने के बावजूद भी झारखंड सरकार में मात्र एक कुर्मी समाज से मंत्री बनाया गया है। जबकि अन्य समुदाय के कम संख्या होने के बावजूद भी दो-दो मंत्री बनाया गया है ।इससे समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है अपने हक अधिकार के लिए एकजुट होने की जरूरत है साथ ही समाज द्वारा निर्णय लिया गया की समाज के गरीब , असहाय बच्चों को शिक्षा पर जोर देते हुए उनको जागरूक किया जाएगा साथ ही दहेज के कारण जिन गरीब बेटियों का समाज के अंदर डोली नहीं उठ पा रहा है उसे भी समय द्वारा शादी कराया जाएगा जिसका सारा खर्च समाज द्वारा किया जाएगा। मौके पर उपरोक्त के आलावा विजय पटेल ,राजेश्वर चौधरी ,मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश पटेल ,शंकर चौधरी, मनीष पटेल ,मंटू पटेल ,मदन पटेल ,मुन्ना चौधरी ,विनोद कुमार चौधरी ,नागेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।

191 total views, 1 views today