Read Time:1 Minute, 20 Second

दयानंद यादव (सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड)
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोहरगड़ा गांव हुरका में मां भगवती काली मंदिर देवी धाम में रामनवमी को लेकर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष कलश उठाकर जय श्री राम की जय घोष के साथ हुरका त्रिवेणी नदी के संगम में पहुंचे जहां पर उतर प्रदेश से आए हुए आचार्य सौरभ भारद्वाज ने मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरवाए एवं सभी भक्त जल उठाकर वापस मां भगवती काली मंदिर पहुंचे वही कलश स्थापना किया गया एवं शाम में आचार्य सौरभ भारद्वाज के द्वारा राम कथा प्रवचन किया जाएगा। इस जल यात्रा में शामिल मंदिर के पुजारी उपेंद्र शुक्ला , पूर्व मुखिया विनोद सिंह, महेंद्र नाथ शुक्ला ललित शुक्ला जितेंद्र शुक्ला, ओम तिवारी,आलोक राजा , बबी आदर्श संजीत एवं सैकड़ो लोग उपस्थित रहे