

परवेज़ आलम की रिपोर्ट
आज पुरे देश मे अक़ीदत के साथ अदा की गई ईद उल फितर की नमाज और देश की करोड़ों मुसलमानो ने अमन चैन सुख शांति प्रेम भाई चारा एंव मिल्लत के लिए दुवा मांगी तथा गले मिलकर एक दूसरे की मुबारकबाद दिया, पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत खैरादोहर, सरईडीह, शाहपुर, डुमरी के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अक़ीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज और सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई एंव मुबारकबाद दिया, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के द्वारा सभी मस्जिदो एंव ईदगाहो एंव जहाँ ईद की नमाज अदा की जाती है वहा पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई थी ताकि किसी तरह के कोई अप्रिय घटना ना घटे और लोग हर्षॉल्लास के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा करें,वही खैरादोहर मे पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार यादव, मुखिया पति राजेश्वर राम ने मुस्लिम भाइयो से गले मिलकर ईद की बधाई दी और दोनों प्रतिनिधियों ने कहा की यहां पूर्व से आज तक सभी पर्व मे भाई चारा रहा है और आगे भी रहेगा।

161 total views, 5 views today