Read Time:56 Second
नौडीहा बाजार पलामू
नौडिहा बाजार थाना के नावाटाड, नौडीहा, रबदा, नामुदाग, सरईडीह, शाहपुर, करकटा, खैरादोहर, लकडाही बाजार के अन्य क्षेत्र में अंचलाअधिकारी रामनारायण खलखो व इंस्पेक्टर द्वारिका राम, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में रामनवमी पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई। कई इलाकों में फ्लैग मार्च के माध्यम में अधिकारियों ने अखाड़ा स्थान का निरीक्षण किया व कई सलाह दी । मौके पर पिकेट प्रभारी अजय राय,एएसआई आशीष कुमार, नागेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार अन्य शामिल रहें।

12 total views, 1 views today
