Read Time:1 Minute, 3 Second
संवादाता नितेश कुमार दुबे की रिपोर्ट
मेदिनीनगर शहर थाना परिसर से डीसी शशि रंजन व एसपी रिष्मा रमेशन की अध्यक्षता में राम नवमी पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई. शहर के छह मुहान ,पंच मुहांन ,लालकोठा, कन्नी राम चौक, पहाड़ी मुहल्ला,ज़िला स्कूल चौक,पोस्ट ऑफिस रोड समेत शहर की कई इलाकों में फ्लैग मार्च के माध्यम में अधिकारियों ने निरीक्षण किया व आपसी भाई चारे के साथ रामनवमी पर्व मनाने की सलाह दी .मौके पर आइएएस नगर आयूक्त जावेद हुसैन , आईएएस सुलोचना मीणा ,डीसीसी शब्बीर अहमद, एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद , शहर थाना प्रभारी देव व्रत पोद्दार समेत कई जवान मौजूद थे ।
19 total views, 2 views today
