पलामू जिला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
श्री महावीर नवयुवक दल के नए अध्यक्ष युगल किशोर ने मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार टु ओ पी थ्री प्रभारी अभिमन्यु कुमार सिंह, टी ओ पी टु प्रभारी रामजीत सिंह सहित ट्रैफिक प्रभारी रुद्रा नंद सरस को माला पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों के साथ श्री महावीर नए लोक दल जनरल के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने शांति पूर्वक रामनवमी पर्व मनाने पर चर्चा की श्री महावीर नई वक्त दल जनरल के अध्यक्ष ने कहा कि पलामू में शांति पूर्वक सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व मनाने का इतिहास रहा है इस वर्ष भी सभी लोगों के सहयोग से एकता भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ भव्य तरीके से रामनवमी पर्व मनाया जाएगा इसमें जिला प्रशासन एवं आम जनों का सहयोग आवश्यक है। सभी थाना प्रभारियों ने श्री महावीर नवयुवक दल जनरल के पदाधिकारियों सदस्यों को विश्वास दिलाया कि रामनवमी पर शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस प्रशासन अपने पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा के निर्देश पर हर समय तत्पर है। पुलिस प्रशासन का सहयोग बराबर मिलेगा।
थाना प्रभारियों को सम्मानित करने वालों में श्री महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा जोहरी,संजय सिंह उमेश, दिपक चौरासिया, सुरेश चंद्रवंशी, मोनु सोनी, अशोक गिरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे
539 total views, 1 views today