Read Time:1 Minute, 3 Second
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*
कांडी बाज़ार स्थित यूनियन बैंक के समीप शुक्रवार की शाम एक बाइक रेपरिंग के दौरान तेज भीषण गर्मी के कारण अचानक पल्सर बाइक में आग लग गई। वहां ग्रामीणों के लोगों में अफरा तफरी मच गई। तबतक उक्त पल्सर बाइक पुरी तरह जल गया। जानकारी के अनुसार पल्सर बाइक जपला के बताया जा रहा है जो अपने रिश्तेदार के घर कांडी आया था। बाइक में खराबी के कारण उसे ठीक कराने को लेकर प्रिया बाइक रेपरिंग सेंटर कांडी लाया गया था। जहा शुक्रवार को शाम मैकेनिक द्वारा उसे ठीक किया जा रहा था। रेपरिंग के दौरान अचानक पल्सर बाइक में आग लग गई। और वह धू धू कर जलने लगा।
