लातेहार की नाबालिग छात्रा को बहला-कर भगा ले गया छत्तीसगढ़।
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के करकट से एक नाबालिग छात्रा उम्र 14 वर्ष को बहला-फुसलाकर छत्तीसगढ़ भगाने का एक मामला रविवार को प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार करकट गांव के एक नाबालिग लड़की उम्र 14 वर्ष को डुड़वा निवासी बिगन मियां का पुत्र अब्दुल अंसारी उम्र 21 वर्ष बहला-फुसलाकर छत्तीसगढ़ ले गया। नाबालिग लड़की के परिजन द्वारा काफ़ी खोजबीन किया गया, इसके बाद छात्रा के परिजन ने सदर थाना में एक आवेदन देकर एक सप्ताह पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने के बाद लातेहार पुलिस ने जांचों उपरांत नाबालिक लड़की को छत्तीसगढ़ के कुसमी से बरामद कर लिया है। जबकि पुलिस लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन विचार कर रही है।
550 total views, 1 views today