केतार मां चतुर्भुज शक्तिपीठ के प्रांगण में नवरात्रि के अवसर पर मेला का सफल आयोजन हेतु मां चतुर्भुजी मंदिर विकास समिति के सदस्यों के द्वारा एक अहम बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने किया। कोरोना महामारी के वजह से 2 वर्षों तक मां चतुर्भुजी शक्तिपीठ केतार में मेला का आयोजन स्थगित था।मंदिर विकास समिति के द्वारा इस वर्ष नवरात्रि के पहले दिन हजारों भक्तों के द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही वाराणसी के विद्वानों के द्वारा नवरात्रि का विधिवत पूजा पाठ कराया जाएगा।यह मेला एक माह तक लगेगा। जानकारी देते हुए मंदिर विकास समिति अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने बताया कि मेला में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पेयजल,ठहरने की उचित व्यवस्था,शौचालय ,पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।इस वर्ष मेला का मुख्य आकर्षक मौत का कुआं,झूला,ट्रेन इत्यादि है।मौके पर अध्यक्ष विक्रम सिंह,सचिव कुंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष उमेश दुबे, उप कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपाध्यक्ष हेमंत पाठक संरक्षक कन्हाई प्रसाद, त्रिपुरारी सिंह,रामविचार साहू, वरिष्ठ सदस्य धीरज कमलापुरी गोपाल विश्वकर्मा सीताराम जयसवाल ज्वाला कमलापुरी उपेंद्र बैठा लल्लू पाल संतोष ठाकुर एवं बजरंग दल के गौतम पाल, प्रदीप चंद्रवंशी, ओमकार कमलापुरी उपस्थित थे।
335 total views, 1 views today