पलामू जिला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
योजना की स्वीकृति मिलने सहित विश्रामपुर को प्रखंड व जिला बनाने तक लगातार जारी रहेगा आंदोलन
ग्रामीणों ने कदम से कदम मिलाकर चलने का लिया ब्रहमोरिया मोड़ पर आयोजित सत्याग्रह महासम्मेलन को संबोधित करते अध्यक्ष रविंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि
बहुप्रतीक्षित गौरव जलाशय निर्माण की योजना सहित प्रखंड के खूंटीसोत, भेलवा जलाशय योजना व पांडु प्रखंड के झाँझि जलाशय योजना को स्वीकृति दिलाने व विश्रामपुर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने को लेकर गांधी विचार मंच के द्वारा लगातार सत्याग्रह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को गांधी विचार मंच के द्वारा ब्रहमोरिया मोड़ पर एक दिवसीय सत्याग्रह महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गांधी विचार मंच के अध्यक्ष सह विश्रामपुर प्रखंड के बघमनवा पंचायत के मुखिया रविन्द्र नाथ उपाध्याय व संचालन कन्हाई मेहता ने की।
मौके पर गांधी विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविन्द्रनाथ उपाध्याय ने कहा कि बहुप्रतीक्षित कौरव जलाशय निर्माण योजना सहित प्रखंड के खूंटीसोत, भेलवा जलाशय योजना व पांडु प्रखंड के झांझि जलाशय योजना विभागीय लापरवाही के कारण आज तक फाइलों में ही सिमट कर रह गए हैं। लेकिन अब स्थानीय लोग चुप नहीं बैठने वाले। विभाग को आगे आकर योजनाओं की स्वीकृति देनी होगी। इतना ही नहीं विश्रामपुर प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा के साथ-साथ जिला बनाने की मांग को ले हुंकार भरी। कहा कि इसे लेकर पांडू, उंटारी रोड , नावा बाजार व विश्रामपुर प्रखंड मुख्यालय पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जब तक कि हमारी मांगे पूरी न हो जाए।
– आयोजित सम्मेलन में ग्रामीणों ने एक स्वर में विश्रामपुर प्रखंड को जल्द से जल्द अनुमंडल के साथ साथ जिला भी बनाने का मांग किया है । ग्रामीणों को अनुमंडल व कलेक्ट्रिएट के काम को लेकर 50 –60किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। जिसे लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने श्री उपाध्याय की ओर से चलाए जा रहे सत्याग्रह महासम्मेलन में कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने की प्रतिबद्धता भी दुहराई। कार्यक्रम को लेकर नियुक्त किए गए दंडाधिकारी नावा बाजार के कनीय अभियंता पंकज कुमार को लोगो ने ज्ञापन सौंपा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी , तोलरा मुखिया सुमित्रा सिंह, बसना मुखिया सुरेश मेहता, बसपा प्रखंड अध्यक्ष राज बली राम , अशोक पांडेय , डां डीपी शुक्ला, रवींद्रनाथ चौबे, सुरेश ओझा , नागेंद्र पांडेय , सगुनी राम, कल्पना सिंह, विद्या ओझा, अनिल तिवारी , गोखुला नंद मिश्रा, नवल सिंह, गोबिंद सिंह, भीष्म सिंह , उदय यादव , शंकर राम , सीताराम पाल , गोपाल सिंह, पूर्व मुखिया रामवृक्ष सिंह खेरवार, मुरारी सिंह, रामावतार चौधरी , तीर्थराज सिंह, रोहित तिवारी, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेश तिवारी, , गणेश यादव जनेश यादव , सोना देवी, वार्ड सदस्य बेलवन्ती देवी , शारदा देवी , शांति देवी, प्रतिमा देवी , दीनानाथ साव, कृष्णा विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह खरवार, गुड्डू यादव, संजय यादव, मनोज राम, लक्ष्मण सिंह खरवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
396 total views, 1 views today