गढ़वा दृष्टि से राहुल वर्मा कि रिपोर्ट। रमना: पेयजल विभाग के तहत सुधाकरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा किए जा रहे ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए रमना व मेराल मुख्य सड़क स्थित रखे गये डीआई पाईप चोरी मामले में पुलिस ने हरियाणा के युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक को चोरी के लिए उपयोग होने वाले आरजे 14 जी जे 7793 ट्रक से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ट्रक में लदे 75 पीस डीआई पाईप को ज़ब्त कर लिया है। जिसकी किमत लगभग 4 लाख बताया जा रहा है। इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना के तहत कार्य प्रगति को लेकर सड़क के किनारे विभिन्न जगहों पर 1400 पीस डीआई पाइप रखा हुआ था। 31 जनवरी को पुलिस को जानकारी मिली कि अज्ञात लोगों के द्वारा बहियार गांव में डीआई पाइप को ट्रक पर लोड कर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद कंपनी के कर्मी एवं स्थानीय पुलिसकर्मी बहियार गांव स्थित पाईप स्थल पर पहुंचे। जहां एक ट्रक पर अज्ञात लोगों के द्वारा पाइप लोड किया गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद सभी लोग भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर भाग रहे ट्रक को स्वाद वाटिका लाइन होटल के समीप पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक से हरियाणा के मेवात जिला पुनहाना थाना के भुरयाकी निवासी उमर मोहम्मद के 35 वर्षीय पुत्र तस्लीम को गिरफ्तार कर किया गया। साथ ही ट्रक नंबर आर जे14जी जे -7793 पर लदे 75 पीस डीआई पाइप को ज़ब्त किया गया। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा एवं राजस्थान के बड़े गिरोह के द्वारा उक्त डीआई पाइप को चोरी करके दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बेचा जा रहा था। गिरफ्तार तस्लीम ने बताया है कि इससे पहले भी इन गिरोहों द्वारा पाईप चोरी कर ले जाया गया था। इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार रजवार, एएसआई रेनसन बाखला एवं धनुषधारी रवि सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
602 total views, 1 views today