कांडी में 103 वर्षीय संत माधव दास का हुआ निधन
कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ढबरिया गांव निवासी एक सौ तीन वर्षीय संत माधव दास की निधन मंगलवार सुबह 8 बजे हो गई।
परिजनों ने बताया कि माधव दास संतों की श्रेणी में आते थे।
वे भारत के लगभग लगभग सभी तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके थे। विदित हो की माधव दास विचार के धनी व्यक्ति थे।
दिनेश कुमार के बाबा थे। दिनेश कुमार ने कहा कि मेरे बाबा की इच्छा मृत्यु हुई है। वे हमेशा बोलते थे की मेरा मृत्यु माघ मास में ही होगा और अंततः वही हुआ। उनके निधन की खबर पाते ही उनके आवास पर उनके शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को सुबह से दोपहर तक काफी संख्या में ग्रामीणों व क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्गो ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उनका अंतिम संस्कार मगंलवार देर शाम सोन नदी में किया गया। मौके पर मनोज राम, दिलीप कुमार, अर्जुन कुमार, कमलेश कुमार, अखलेश कुमार, विनीत कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार, विक्रमा राम, बुधन राम साहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।