पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
आईए आपको लेकर चलते हैं.. पलामू जिला में पांडू प्रखंड के एक गांव की ओर…ग्राम पंचायत सिलदिल्ली के बरवाही टोला में लगभग 150 आदिवासी परिवार के लोग रहते हैं.. ग्राम वासी पानी व सड़क की समस्या से आज भी जूझ रहे हैं
पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
आदिवासी परिवार के साथ सौतेलापन दिखा रहे हैं पांडू प्रखंड के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक हमलोगो ने मुखिया के चेहरा को नहीं देखा हैं । मुखिया कभी हमारे टोला में आया ही नहीं। वही वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य दसु परहिया ने कहा कि हमलोग को सड़क व पानी की सबसे ज्यादा समस्या है। कुछ महीने पूर्व हमलोगो ने मीडिया के द्वारा आवाज उठाए थे तो पुल निर्माण एवं सड़क निर्माण हेतु मापी करवाया गया था परन्तु निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। कुछ महिलाओं ने कहा कि ग्रामीणों ने श्रमदान देकर रास्ता बनाया था ताकि प्रखंड मुख्यालय और बाजार तक आसानी से जाया जा सके। रास्ता नहीं होने के कारण कोई भी व्यक्ति गाड़ी लाने के लिए तैयार नहीं होता है आज भी हमलोग डोली खटोली से ही मरीजों को इलाज करवाने के लिए ले जाते हैं डिलीवरी के लिए सहिया को फोन करते हैं तो रास्ता नहीं होने के कारण बहुत कर्तव्य से कभी-कभी किसी तरह गाड़ी लेकर आती है।
इन सभी समस्याओं को लेकर मीडिया के माध्यम से आदिवासी परिवार सरकार से मदद की गुहार लगाईं हैं । अब देखना यह है कि इस विषय में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा कितना सहयोग आदिवासी परिवार को प्राप्त होता है।
मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य दसू परहिया, सुनरवा देवी, देवी सत्येंद्र परहिया,बिहारी परहिया,चंदन यादव,ललन परहिया,महेंद्र परहिया,प्रभावती देवी,रिंकू देवी,सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।
313 total views, 1 views today