गढ़वा, पलामू, लातेहार, चोपन और धनबाद रेल मंडल में कहीं ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो पहले इस ख़बर को जान लें। कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द और किसी का बदलाव किया गया है। धनबाद रेल मंडल के कई स्टेशन पर दोहरीकरण, यार्ड रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है.
दोहरीकरण का कार्य, यार्ड रिमॉडलिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कमिश्निंग को लेकर धनबाद रेल मंडल के सिंगरौली, करेला रोड, चुरकी, महदैया में नन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. इसकी सूची जारी कर दी गयी है। 11447 जबलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस 6 फरवरी से 13 फरवरी तक एवं 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस 8 फरवरी से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी । 22165 भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस 5 फरवरी, 9 फरवरी एवं 12 फरवरी को एवं 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 8 फरवरी, 10 फरवरी एवं 15 फरवरी को रद्द रहेगी। 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी एवं 13026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस 09 फरवरी
को रद्द रहेगी । 19413 अहमदाबाद जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 09 फरवरी एवं 19413 अहमदाबाद जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी को रद्द रहेगी।22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 फरवरी,13 फरवरी एवं 22168 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस 07 फरवरी, 14 फरवरी को रद्द रहेगी । वहीं 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस 29 जनवरी से 14 फरवरी तक चोपन तक चलेगी एवं 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चोपन से खुलेगी।
3,507 total views, 1 views today