✍🏻 गढ़वा ब्यूरो अरमान खान
श्री बंशीधर नगर:- नरही गांव में एक NGO के रूप में अल हिदायाह सोसायटी का गठन किया गया हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में शांति, एकता और समानता को बढ़ावा देना हैं तथा समाज में गरीब तबके के लोगों व जरूरतमंदो को मदद करना हैं। सोसायटी के तमाम सदस्यों को महीने में एक तय शुदा राशि सहयोग के रूप में जमा करना होगा। सोसायटी की बैठक प्रत्येक माह के अन्त में होगी जिसमें उसके कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा किया जाएगा। सोसायटी का कोई भी निर्णय उपस्थित सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई बहुमत से ही लिया जाएगा।
वही नरही मदरसा में अल हिदायाह सोसायटी की दूसरी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता अनुमंडलीय अस्पताल चिकित्सक डॉक्टर कैशर आलम और नरही सरपरस्त नसीर अंसारी की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें सोसायटी के बारे में नरही गांव के अंजुमन कमिटी को अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से अंजुमन कमिटी के सदर इसराइल अंसारी, नाइफ सदर महमूद अंसारी, सेकेट्री महताब अंसारी, खजांची डॉ कुतुबुद्दीन अंसारी, सरपरस्त नसीर अंसारी व डॉ असगर अंसारी उपस्थित थे।
नरही अंजुमन कमिटी के गणमान्य लोगों ने इस अल हिदायाह सोसायटी को स्वीकारा और सोसायटी के गणमान्य सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
“अंजुमन सदर इसराइल अंसारी ने बोला कि वो और उनकी कमिटी हमेशा सोसायटी के साथ खड़ी रहेगी तथा जो भी मदद बन सकेगा अंजुमन की तरफ से वो हमेशा करेंगे”।
अल हिदायाह सोसायटी की तरफ से सोसायटी के अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, उपाध्यक्ष अयूब अंसारी, सचिव डॉ कैसर आलम, उप सचिव जुबैर अंसारी, कोषाध्यक्ष मुस्लिम अंसारी, मीडिया प्रभारी इरशाद आलम व नेजाम अंसारी, सरपरस्त असगर अली, मोबीन अंसारी व हफीज अंसारी तथा सदस्य मंसूर, सऊद, शमीम, जसमुद्दीन, खुर्शीद, जैनुद्दीन, बरकत, नईमुद्दीन व अन्य लोग मौजूद थे।
