पांडू प्रखंड से नईम अंसारी की रिपोर्ट।
पांडू – जिला स्तरीय कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंचायतों की सूची में पांडू प्रखंड का मुसीखाप पंचायत अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा। बेहतर कार्य और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पंचायत को सम्मानित किया गया। इस दौरान पंचायत की मुखिया रुखसाना बीबी और पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला स्तर पर मिली इस सफलता की खुशी में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुखिया रुखसाना बीबी, सचिव जितेंद्र कुमार और रोजगार सेवक मौलाना राशिद नेहाल को बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
वार्ड सदस्य राजू शर्मा ने कहा – “यह उपलब्धि पूरे पंचायत के लिए गर्व की बात है। मुखिया और सचिव ने जिस लगन और मेहनत से काम किया, वही असली वजह है कि आज हमारी पंचायत को जिला स्तर पर पहचान मिली।”
वहीं ग्रामीण नसरुद्दीन अंसारी ने कहा – “पहले पंचायत में कई समस्याएँ थीं, लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि विकास की रफ्तार और तेज होगी।”
इस अवसर पर मुखिया और पंचायत सचिव ने भी आभार व्यक्त करते हुए कहा – “जनता का साथ मिलता रहा तो आने वाले दिनों में और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे।”
ग्रामीणों ने इसे पंचायत की सामूहिक उपलब्धि बताते हुए गर्व और उत्साह व्यक्त किया।
मौके पर वार्ड सदस्य मैत्रु्दीन अंसारी, अशोक राम, सतबीर सिंह, ज्याय़ुल हक, श्रीराम गुप्ता, रोजगार सेवक राशिद नेहाल, कमलेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रवेश साव, पूर्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह, रामविलास सिंह, सुरेंद्र चंद्रवंशी, नंदेव सिंह, अवधेश सिंह, नसरुद्दीन अंसारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।