Read Time:1 Minute, 21 Second

गढ़वा जिले के कांडी थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में असफाक आलम ने योगदान दिया व पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे जिले के रमना थाना में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे। वे 2018 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में भय व अपराध मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता रहेगी।
साथ ही थाना से जुड़े मामले का निष्पादन व पुलिस-पब्लिक के बीच की गैप को दूर करना भी प्राथमिकता में शामिल रहेगी। वहीं रविवार को युवा समाजसेवी बाबू खान ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को गुलदस्ता भेंट करते हुए स्वागत किया। साथ ही घटहुआँ कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार राम, उप मुखिया संतोष कुमार गुप्ता, लादेन खान व सुनील चौहान ने भी गुलदस्ता भेंट किया।
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*