✍🏻 अरमान खान//श्री बंशीधर नगर के चेचरिया स्थित स्थानीय अल मताफ ट्रेवल्स की ओर से मंगलवार की रात उमराह यात्रा के लिए यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर ट्रेवल्स प्रबंधन ने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और उनकी दुआओं की कुबूलियत की कामना की। उमराह यात्री मोहम्मद अलाउद्दीन पता विंढमगंज ने कहा कि वहां पहुंचकर अपने मुल्क में अमन चैन व शांति की दुआ करूंगा और अपने तमाम भाई रिश्तेदार संबंधी के लिए मगफिरत की दुआ करूंगा और उनकी रवाना होते समय परिवारजनों और शुभचिंतकों की भीड़ के साथ अल मताफ ट्रेवल्स के प्रोपराइटर मुजाहिद आलम अब्दुल कयूम मौलाना इम्तियाज मौजूद रहे।
अल मताफ ट्रेवल्स के प्रोपराइटर अब्दुल कयूम और अमन आलम ने बताया की उमराह यात्री नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन से गरीब रथ ट्रेन के द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे,फिर उसके बाद अपनी फ्लाइट पकड़कर अगले दिन मक्का शरीफ पहुंच जाएंगे। अब तक इस 2 महीने के अंतराल में मेरी ट्रेवल्स के द्वारा लगभग 2 से 3 दर्जन लोगों को हज और उमराह कराया गया है ।
