0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second



सगमा प्रखंड से अखिलेश राम की रिपोर्ट

सगमा (गढ़वा): भारतीय जनता पार्टी सगमा मंडल ने गुरवार को प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखण्ड के प्रधान सहायक चोन्हांस एका को सौंपा गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने शूर्या हंसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने तथा रिम्स टू के नाम पर ली गई किसानों की जमीन को वापस करने की मांग की।

मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाल ही में संथाल परगना के उभरते सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता सूरज हंसदा को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर मार गिराया। भाजपा ने आरोप लगाया कि हंसदा को अपराधी साबित कर साजिश के तहत उसकी हत्या की गई, जबकि वे एक लोकप्रिय आदिवासी युवा नेता थे। भाजपा ने इस घटना की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में अपराध चरम पर है। हत्या, लूट, बलात्कार और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय मौन बनी हुई है।

इसी तरह रांची के नगड़ी क्षेत्र में रिम्स टू निर्माण के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहित कर उन्हें बेघर किया जा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पथरीली जमीन पर अस्पताल का निर्माण कराया जा सकता है, लेकिन खेती योग्य उपजाऊ जमीन पर अस्पताल बनाकर किसानों को उजाड़ा जा रहा है, जो पूरी तरह अन्याय है। उन्होंने मांग की कि किसानों की जमीन उन्हें वापस दी जाए।

इस मौके पर मंडल प्रभारी इंद्रमणि जयसवाल, मंडल महामंत्री धर्मजीत यादव, साखीचंद प्रजापति, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश जयसवाल, मंडल उपाध्यक्ष रविरंजन यादव, दिनेश ठाकुर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा, उदय सिंह, हीरा यादव, अजय यादव, राम निवास यादव, परशुनाथ यादव, दिनेश भुइयां और संतोष यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *