✍🏻 ARMAN KHATRY
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी सख्त चेतावनी— आत्मसमर्पण करें वरना होगी गिरफ्तारी
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर ऊंटारी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13 वर्षों से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त बिशुनदेव उरांव, पिता बेलास उरांव एवं विजय उरांव, पिता बाल मुकुंद उरांव, दोनों ग्राम गरबांध के रहने वाले हैं। ये दोनों माननीय न्यायालय के GR No. 1184/12 मामले में लंबे समय से फरार थे।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पिछले दस दिनों के भीतर 16 फरार वारंटियों पर की गई इस कार्रवाई के बाद इलाके में पुलिस की सक्रियता और सख्ती को लेकर चर्चा तेज हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर फरार अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वर्षों से फरार चल रहे अपराधियों को अब किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी फरार अभियुक्त अविलंब आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।
उल्लेखनीय है कि नगर ऊंटारी थाना पुलिस ने बीते 10 दिनों में कुल 16 गिरफ्तारियां की हैं। लगातार हो रही इस कार्रवाई से वारंटियों और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
