
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा)। प्रखंड के बैतरी में नवरात्र व दुर्गा पूजा के अवसर पर नव युवक क्लब बैतरी के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के सप्तमी दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बैतरी गांव के विभिन्न टोला से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कलश यात्रा में भाग लिया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने बैतरी स्कूल( पूजा पंडाल) से कलश लेकर गाने बाजे के साथ चंदनी स्थित डोमनी नदी में जल लिया। जिसके बाद सभी भक्तों ने पुनः वापस पूजा पंडाल आए, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। बताते चले कि प्रत्येक वर्ष नव युवक क्लब के द्वारा दुर्गा पूजा व दशहरा काफी शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाता है जो कि किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं होती है इसमें गांव के लोगों का सहयोग से ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान मौके पर उपस्थित मनीष प्रजापति, रुद्र प्रताप गुप्ता, अमित गुप्ता, अवधेश प्रजापति, सुदामा शाह, संतोष यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
