Read Time:1 Minute, 1 Second

संवाददाता – अरविन्द कुमार यादव, दुद्धी सोनभद्र
सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम सागोबान्ध में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 12 दिनों तक रामलीला का भव्य मंचन किया गया। नवरात्र के नौ दिनों तक दुर्गा माता की पूजा-अर्चना हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन पागन नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की मौजूदगी में किया गया। वहीं विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता, समिति के प्रदीप यादव, राघुनाथ गुप्ता, घनश्याम गुप्ता और दशरथ प्रजापति मौजूद रहे।


