0 0
Read Time:3 Minute, 6 Second


दिल्ली के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, नॉर्थ कैंपस में 9 से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 9वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप में पलामू की बेटियों तान्या वर्मा और सौम्या वर्मा ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अंडर-11 टीम फाइट (सोती) इवेंट में दो कांस्य पदक हासिल किए।

दोनों खिलाड़ी ओरिएंट पब्लिक स्कूल, डालटनगंज की छात्राएं हैं। इनकी इस उपलब्धि से पूरे पलामू जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने दोनों प्रतिभाओं की सराहना की है।

पलामू गतका संघ के जिला सचिव सुमित बर्मन ने बताया कि “तान्या वर्मा और सौम्या वर्मा ने अपनी कौशल, अनुशासन और सूझ-बूझ से शानदार प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन किया है।”
उन्होंने कहा कि “पलामू के कुल 12 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और कुछ पॉइंट्स के अंतर से पदक से चूक गए। आने वाले समय में वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जीत का असली आनंद तभी है जब खिलाड़ी हार का अनुभव भी करें।”

गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सुमित बर्मन को उनकी निष्पक्ष और सटीक रेफरीशिप के लिए सम्मानित किया। यह झारखंड के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि राज्य से पहली बार किसी रेफरी को इस स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर पलामू गतका संघ के जिला अध्यक्ष सोनू नामधारी, उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह, बबलू चावला, मानत बग्गा, सनत चटर्जी, प्रदीप मेहता, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार मेहता, सह सचिव दीपेन्द्र सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने दोनों बेटियों को बधाई दी।

जिला अध्यक्ष सोनू नामधारी ने कहा कि “पलामू की बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई मंज़िल दूर नहीं। उनका यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

वहीं, ओरिएंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धीरज मेहता, चेयरमैन रमाकांत मेहता एवं निर्देशक सुधीर सिंह ने भी अपनी छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह हमारे विद्यालय और जिले दोनों के लिए गर्व की बात है। हमारी बेटियों ने झारखंड का मान बढ़ाया है।”

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *