श्री बंशीधर नगर/ नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्र ने छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सूर्य मंदिर स्थित सभी घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कनीय अभियंता धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर सिंह, प्रियांशु तिवारी, राजस्व निरीक्षक सुजीत कुमार, दिलीप कुमार, विधि सहायक मनजीत कुमार, सफाई सुपरवाइजर आशीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय से बंशीधर मंदिर, नगर गढ़, काली मंदिर तक पैदल चलकर स्थिति का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक ने बताया कि छठ महापर्व के लिए पर्व करने वाले श्रद्धालुओं और इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना नगर पंचायत की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को दिवाली तक हर हाल में घाट तथा सूर्य मंदिर परिसर को साफ सफाई करने के निर्देश दिए। मौके पर स्वयं सेवी संगठन प्रभात क्लब, फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।

Read Time:1 Minute, 38 Second