जिला ब्यूरो अरमान खान
गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या 108/25 के दुष्कर्म के फरार आरोपी बशीर अंसारी, पिता रमजान मियां, निवासी उत्तरी सोनडीहा, थाना धुरकी, के विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश पर इस्तेहार की तामिला की गई है।थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध दर्ज मामले में न्यायालय द्वारा जारी आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के निवास स्थान, गांव और सोनडीहा चौक स्थित मदरसा के पास ढोल-नगाड़े बजाकर विधिवत इस्तेहार की तामिला की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने घोषणा की कि आरोपी यदि शीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर गंभीर धाराओं के तहत दुष्कर्म का आरोप है और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। पुलिस टीम उसकी तलाश में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि फरार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई कानूनी प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि आरोपी के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। धुरकी थाना पुलिस का कहना है कि कानून से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
Read Time:2 Minute, 23 Second
