जिला ब्यूरो अरमान खान
गढ़वा। गढ़वा के नगर ऊंटारी अंचल अधीन चार गांवों में तीन एकड़ सरकारी जमीन की अवैध जमाबंदी विभिन्न लोगों के नाम पर किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जमीन का बाजार मूल्य 12 करोड़ रुपये से अधिक का अनुमान है।
अपर समाहर्ता ने मामले में तत्कालीन अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक और हल्का राजस्व उप निरीक्षक पर विभागीय कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा डीसी से की है। आशंका जताई है कि उसके अतिरिक्त भी सरकारी भूमि का अवैध तरीके से
:अपर समाहर्ता ने डीसी से प्राथमिकी की अनुशंसा की
: जमीन का बाजार मूल्य 12 करोड़ रुपये से अधिक
जमाबंदी की गई होगी। तत्कालीनसीओ को मामले में शोकॉज किया गया है। जांच में पता चला है कि शिववंश देव, सुरेंद्र प्रताप देव, प्रभात कुमार और रवींद्र प्रताप देव के नाम से जमाबंदी की गई है।
इधर, गढ़वा उपयुक्त दिनेश यादव ने कहा है कि सरकारी भूमि की जिस समय जमाबंदी की गई है, उस समय के सीओ से पूरे मामले में पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
