राज कुमार साह के रिपोर्ट
मेराल क्षेत्र में “गूंज ” झारखंड एवं प्रेरणा गढ़वा के द्वारा ग्राम पंचायत संगबरिया के 4 गांव में संगवरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का साफ-सफाई, ग्राम राजहरा में गरना पहाड़ी के नीचे तालाब उड़ाही, ग्राम बनुआआ में मेन रोड से शिव स्थान तक रोड निर्माण, तथा ग्राम शेरा शाम में कलभर्ट से शिव स्थान चौपाल तक रोड निर्माण का कार्य स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर किया गया .इस श्रमदान कार्यक्रम में प्रत्येक काम में 25- 25 ग्रामीणों ने कुल 100 ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया गया.इस अवसर पर बाल श्रम आयोग झारखंड के पूर्व अध्यक्ष सुश्री शांति किड़ों, प्रेरणा गढ़वा के सचिव आलोक कुमार उपाध्याय ,मुरली श्याम तिवारी ,जनक विकास धारा के रामा शंकर चौबे, सामाजिक परिवर्तन केंद्र मेराल के सचिव सह संगवरिया
ग्राम पंचायत के मुखिया सुनीता देवी समाजसेवी सह अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ गढ़वा के अध्यक्ष रघुराई राम के द्वारा भी श्रमदान किया गया.इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुश्री शांति कीड़ों ने कहा कि गांव के लोग केवल सरकार पर निर्भर ना रहें बल्कि अपने छोटे छोटे काम जैसे -साफ सफाई का काम ,गांव घर आस-पड़ोस को स्वच्छ बनाना ,जल स्रोत की उड़ाही करके जल स्रोत बढ़ाना ,छोटा-मोटा रोड का मेंटेनेंस के साथ-साथ अन्य सामुदायिक कार्य श्रमदान से किया जा सकता है और इसको करने की जरूरत है.यह कार्यक्रम लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित करेगा .उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रघुराई राम ने कहा की संगवरिया ग्राम पंचायत के यह चार काम यहां के लोगों को श्रमदान के लिए प्रेरित करेगा . संगवरिया का स्वास्थ्य केंद्र कई सालों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है.कई बार चिकित्सा विभाग तथा जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज ग्रामीणों ने इसकी साफ-सफाई कर यह साबित कर दिया है कि इस तरह का कार्य ग्रामीण भी श्रमदान से कर सकते हैं.राजहरा में गरना पहाड़ी के नीचे तालाब उड़ाही से जल स्रोत साफ हुआ है ,पानी का स्तर बढ़ेगा.इससे पशुओं के साथ-साथ जंगली जानवरों को भी तथा पशु पक्षी को भी इस तपीश भरी गर्मी में पेयजल उपलब्ध हो पाएगा . बनुआ और शेराशाम के लोगों के द्वारा अपने पूजा स्थल को रोड से जोड़कर बहुत बड़ा सार्वजनिक काम किया है .आज जरूरत इस बात की है कि हम लोग श्रमदान करके अपना छोटा छोटा काम बगैर सरकारी सहायता से कर सकते हैं.पंचायत में इस तरह का कार्य आगे भी जारी रहेगा. प्रेरणा के आलोक कुमार उपाध्याय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा जनउपयोगी कार्य श्रमदान के द्वारा किया जा रहा है.इसके लिए पंचायत की जनता धन्यवाद के पात्र हैं.उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का कार्य हम लोग करते रहेंगे. मुरली श्याम तिवारी ने उपस्थित लोगों को ई- श्रम कार्ड, मजदूरों का निबंधन तथा श्रमिकों के लिए बनाए गए कानून एवं सरकारी प्रावधानों से लोगों को अवगत कराया.रामा शंकर चौबे ने जागृति गीत के माध्यम से लोगों को श्रमदान करके अपना काम खुद करने के लिए प्रेरित किया .उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि श्रमदान द्वारा जितने भी कार्य किए गए हैं यह सभी कार्यों को और अच्छा बनाया जाएगा.रोड को पीसीसी तथा जल स्रोत में सीढ़ी आदि का काम ग्रामपंचायत के द्वारा किया जाएगा.उन्होंने इस पंचायत में श्रमदान करने वाले सभी ग्रामीणों के साथ साथ संस्था के साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.कार्यक्रम में उपस्थित गूंज झारखंड के प्रतिनिधि टोपो जी ने अपनी संस्था की उपलब्धियों को बताया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों में सामाजिक समरसता, भाईचारा बढ़ेगा .इस अवसर पर शिक्षक मनोज राम, चंद्रिका सिंह, मकरांत सिंह, विनय कुमार सिंह ,जमुना सिंह ,मनीष कुमार सिंह ,राजेश्वर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, रामू राम, मंसुर शेख, जलील अंसारी, राजबली राम ,राम वरत पासवान, प्रदीप कुमार रजक ,लालजी भूईया, क ईल भुईया,मोहम्मदीन शेख, लव कुमार चंद्रवंशी, लालु कुमार भारती इस मोहम्मद अंसारी ,गणेश राम, धर्मेंद्र कुमार गिरी, मनीष कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. बाद में श्रमदान करने एक सौ ग्रामीणों के बीच सम्मान के रूप में पूरा परिवार को एक बैग कपड़ा जिसमें दो कंबल मच्छरदानी दो साड़ी, 2 जैकेट, पैंट शर्ट ,बच्चों के लिए जूता, सहित पूरा परिवार के आवश्यकतानुसार सभी तरह के कपड़े दिए गए.