डंडई से संवाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट
डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव में मंगलवार को अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी बाजार की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा जगह खाली नही करने पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जगह को खाली करवाया। दरअसल यहां सरकारी भूमि को कई दर्जन लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था।जिस पर संबंधित विभाग ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा प्रशासन के चेतावनी के बाद भी जगह खाली नही किया गया।जिससे प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए मंगलवार को जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया । प्रशासन की सख्ती देख आनन फानन मे जो लोग अतिक्रमण किए थे अपने दुकान का समान हटाने लगे ।अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सोनेहारा बाजार निवासियों में हडकंप मचा हुआ है तथा कही कोई बवाल न हो इसके लिए पुलिस बल मुस्तैद रही।
आपको बता दें कि अतिक्रमणकारी बाजार समिति के जमीन पर अवैध कब्जा कर निजी मकान व गोदाम बना लिए थे। ग्रामीणों के द्वारा विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई तब विभाग ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए पहला नोटीस 28 अप्रैल 2021 को किया। इसके बाद तीन बार और नोटीस किया। आखरी नोटिस अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर 29 मार्च 2022 को दिया। जिसमें 5 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार 11:00 बजे तक अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश था।इसके बावजूद भी कई अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया।
अतिक्रमण हटाने का कमान संभाल रहे अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने कहा की सोनेहरा बाजार की सरकारी जमीन के कई हिस्सों पर लगभग 25 लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर घर बना लिया गया था। उक्त व्यक्तियों को कई बार नोटिस दिया गया अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त करा रहे हैं। गौरतलब हो कि सन 1914 ईस्वी में रंकाराज गिरवर प्रसाद सिंह द्वारा शुरू किया गया बाजार के जमीन पर कई दर्जन लोगों के द्वारा धीरे-धीरे करके जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया था। और उस पर मकान बना दिया गया था। जिससे बाजार का क्षेत्रफल संकीर्ण हो गया था । जिसके वजह से सामूहिक बाजार लगाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। जिसका मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

Read Time:3 Minute, 38 Second