0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट

खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया स्थित पटेल चौक पर स्थापित राष्ट्र निर्माता लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कुरमी महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी, थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम एवं अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा ने संयुक्त रूप से सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।

सभा को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की लगभग 562 देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया। वे उद्देश्य के प्रति अटल, संगठन क्षमता में अप्रतिम और अपने आदर्शों पर दृढ़ रहने वाले महान व्यक्तित्व थे। उनके सशक्त और चट्टानी व्यक्तित्व के कारण ही देशवासियों ने उन्हें लौहपुरुष की उपाधि दी।

उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। आज़ादी के बाद उनका मानना था कि भारत गांवों का देश है और देश की बहुसंख्य आबादी गांवों में निवास करती है, इसलिए केंद्रीय बजट का बड़ा हिस्सा ग्रामीण विकास में खर्च होना चाहिए, लेकिन उनके विचारों की अनदेखी होने से ग्रामीण विकास प्रभावित हुआ और गांवों से शहरों की ओर पलायन बढ़ा। सरकार को चाहिए कि सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाए।

इस अवसर पर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने कहा की सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री थे और उन्होंने देश की प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था को सशक्त आधार प्रदान किया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही एक मजबूत, अनुशासित और सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण संभव है।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा मुखिया प्रमोद राम, जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी, जिला युवा अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी, मनोज चौधरी, पहलाद चौधरी, अवधेश प्रसाद चौधरी, रविंद्र चौधरी, बैजनाथ चौधरी, चंद्रशेखर पटेल एवं अमरेश कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

chandeshraj1

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *