Read Time:1 Minute, 18 Second
खबर गढ़वा के भवनाथपुर से आई है.. थाना क्षेत्र में चार दिन पुर्व चोरी हुई बाईक लवारिस हालत मे पुलिस ने बरामद किया है।
भवनाथपुर से सांवददाता जितेंद्र कुमार की रिर्पोट
भवनाथपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत अधौरा के रतहवा पहाड़ी के समीप ग्रामीणों की सूचना पर लावारिस हालत में पड़ी बाईक को बरामद किया है लूटी गई बाईक बरामद की। विदित हो कि चार दिन पहले धनीमंडरा मुख्य मार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने कोणमंडरा निवासी कीनू दूबे के साथ लूटपाट कर घटना को अंजाम दिया था।
इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने कहा कि लूट की घटना को संदेहाष्पद लग रही है। बताया कि कीनू दूबे और उसके भाई में महुँआ पेड़ को लेकर आपसी रंजिस चल रही है।
गढ़वा जिला से जुड़ी खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।
306 total views, 1 views today