0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

बेलचम्पा बालू घाट में नियमावली के विरुद्ध खनन किए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत के आलोक में आज एनजीटी की टीम के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक बेलचम्पा बालू घाट का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे।

मौके पर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता गढ़वा की देखरेख में जिला खनन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी गढ़वा की गठित टीम के माध्यम से प्राप्त शिकायत के संदर्भ में जांच करने तथा नापी करवाने का निर्देश दिया। उन्होने कहां की जांच के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त की जाए कि खनन के दौरान एनवायरमेंट क्लीयरेंस की शर्तों का अनुपालन हुआ है अथवा नहीं। उपायुक्त ने कहा कि खनन के दौरान सरकारी नियमावली का अनुपालन किया गया है या नहीं इसकी गहनता से जांच की जाए। उन्होंने नापी के कार्यो की वीडियोग्राफी करवाने का सख्त निर्देश दिया साथ ही जांचोपरांत प्रतिवेदन जिला उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराने की बात भी कही।

विदित हो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा एनजीटी में कंप्लेंट फाइल की गई है कि सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए बेलचम्पा बालू घाट से नियम के विरुद्ध जाकर अवैध रूप से बालू की निकासी की गई है। माइनिंग प्लान के अनुसार नदी के सर्फेस से डेढ़ मीटर की खनन की अनुमति दी गई है जबकि शिकायतकर्ता के द्वारा कहा गया है कि बालू निकासी के क्रम में लगभग 10 मीटर तक खुदाई की गई है। इसी के आलोक में आज उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक आहूत हुई। बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के अन्य सदस्य; पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण पर्षद रांची से रीजनल ऑफिसर श्री गोपाल प्रसाद, एसईआईएए के मेंबर डॉक्टर कृति अभिषेक, कंसलटेंट एग्जीक्यूटिव पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सुमित कुमार झा, पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्री अंजनी कुमार झा, अपर समाहर्ता गढ़वा, जिला खनन पदाधिकारी गढ़वा तथा अंचलाधिकारी गढ़वा उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के सदस्यों के द्वारा वाद पर चर्चा की गई जिसके बाद सभी पदाधिकारी मामले की समीक्षा हेतु स्थल निरीक्षण करने बेलचम्पा बालू घाट पर पहुंचे ।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *