
केतार।केतार थाना क्षेत्र में बढ़ती व्यापारिक गतिविधियों और सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर गुरुवार को बाजार स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय के परिसर में व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह एवं संचालन संतोष ठाकुर ने किया।इस बैठक में केतार प्रखंड के समस्त व्यवसायियों ने हिस्सा लिया और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विस्तार से चर्चा की।बैठक के दौरान थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने आए दिन हो रही छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं और चोरी के प्रयासों पर चिंता जताई गई।उन्होंने व्यवसायियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कहा ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके।साथ ही रात्रि में पुलिस गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा।बैठक में उपस्थित व्यापारिक बंधुओं ने सुरक्षा से संबंधित कई अहम सुझाव साझा किए।थाना प्रभारी ने व्यापारियों से कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें।
साथ ही दुकानों के बाहर और बाजार की गलियों में पर्याप्त रोशनी व्यवस्था करने को कहा।एवं आपसी समन्वय बनाते हुए एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों पर नजर रखने के लिए एक “सुरक्षा व्हाट्सएप ग्रुप” बनाया जाए।इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार, मूंगा साह,रामाश्रय प्रसाद, रामविचार साहू,विनोद प्रसाद,योगेंद्र साह,अनिल साह,विश्वनाथ प्रसाद,संजय ठाकुर, रवि मेहता रविंद्र सोनी सहित अन्य व्यवसाई उपस्थित थे।