भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
गढवा भवनाथपुर थाना अंतर्गत अरसली दक्षणी के चेरवाडीह गांव में बिजली के ट्रांसफॉर्मर शॉर्ट सर्किट होने के कारण अमानत अंसारी के गेहूं के खेत में आग लग गया आग लगने से कुछ देर के बाद ग्रामीणों ने देखा तो आग बुझाने का काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया जो की पांच से छः कट्ठा से अधिक में फसल लगा लगने से गेहूं जल चुका था तो ग्रामीणों ने बिजली अधिकारी को इसकी सूचना ट्रांसफार्मर के शॉट होने की सुचना अधिकारियों तक दे चुके है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज किसानों को इसका ख्मायाजा उठाना पड़ा समय रहते ट्रांसफार्मर को अधिकारियों के द्वारा बनवाया नहीं गया तो आने वाला समय है इस से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जहां ग्रामीणों के द्वारा गेहूं खेत में आग लगे बुझाने में सरफुद्दीनअंसारी , शिवकुमार विश्वकर्मा , मुन्ना साह सिकेन्द्र कुमार वियार ,काफी सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे
फसल मे आग लग जाने से किसान को हुआ नुकसान को जानने के लिए झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने पिड़ित सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया