बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय के 4 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में मैट्रिक का व दूसरी पाली में पांच केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण हुई। मैट्रिक के कुल 2023 परीक्षार्थियों में 44 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 1979 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। इंटरमीडिएट के कुल 1411 परीक्षार्थियों में 1358 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 53 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहे। राजकीयकृत उच्च विद्यालय चितविश्राम परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बताया कि मैट्रिक के 410 में 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 401 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। इंटरमीडिएट के कुल 151 में 147 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य राजू प्रसाद राज ने बताया कि मैट्रिक के कुल 625 में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जबकि 609 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इंटरमीडिएट के 177 में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जमा दो उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के अमरेंद्र दास ने बताया कि मैट्रिक के कुल 655 में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जबकि 642 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। इंटरमीडिएट के कुल 385 में 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जबकि 377 ने शांतिपूर्ण परीक्षा लिखा। ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य उमेश सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट के कुल 420 परीक्षार्थियों में 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 401 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक के कुल 333 में 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 327 ने परीक्षा लिखा। इंटरमीडिएट के कुल 278 में 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 269 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा लिखी।