बड़ी खबर गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड से आ रही है। जहां बिजली की चपेट मे आने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
मझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आशीष यादव के 5 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार यादव की बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि सिंचाई कूप पर सिंचाई करने के लिए इलेक्ट्रिक मशीन चल रहा था जहां यह बच्चा पानी पीने के लिए गया हुआ था। सिंचाई कूप पर किसी कारणवश बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । वहीं परिजनों के द्वारा आनन-फानन में बेहतर इलाज हेतु मंझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक विशाल कुमार मिश्रा के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही इस हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में गमगीन का माहौल है। खबरों के लिए गढ़वा दृष्टि यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Read Time:1 Minute, 24 Second
