पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परती पंचायत के कुशवानी ग्राम में बुधवार को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही की उपस्थिति में गांव के बुजुर्ग एवं गणमान्य लोगों के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया गया शिलान्यास, आपको बता दें कि इस भवन की लागत करीब 30 लाख 50 हजार रूपए है। भानु प्रताप शाही ने सभा को संबोधित करते हुए केतार प्रखंड के परती पंचायत के समस्त ग्रामीणों को कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बन जाने से यहां के लोगों को भवनाथपुर, गढ़वा नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द केतार प्रखंड के परसोडिह एवं मुकुंदपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया जाएगा । जिससे वहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही मौके पर जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद, मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह, हेमंत पाठक, बाबू लाल यादव, भाजपा महामंत्री सत्येंद्र ठाकुर, ओबीसी मंडल अध्यक्ष मूंगा साह, मंडल मीडिया प्रभारी अनय सिंह, भाजपा मंडल मंत्री अखिलेश सिंह, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजू सिंह, मीडिया प्रभारी रविंद्र सोनी, उमेश दुबे, नागेंद्र प्रजापति, सोनू सिंह, सुधीर ठाकुर, संतोष प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
569 total views, 1 views today